Connect with us

उत्तराखण्ड

चतुर्थ नवरात्रि मां कुष्मांडा देवी को समर्पित दिनांक 06 अक्टूबर को कालोनी की लेन नं० 3 में कालोनी के निवासियों द्वारा सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक श्रम दान किया गया।,,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून

देहरादून चतुर्थ नवरात्रि मां कुष्मांडा देवी को समर्पित दिनांक 06 अक्टूबर 2024 रविवार को कालोनी की लेन नं० 3 में कालोनी के निवासियों द्वारा सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक श्रम दान किया गया।हरादून 06 अक्टूबर – प्रतिमायन चौक कालोनी में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत शारदीय नवरात्रि 2024 की चतुर्थ नवरात्रि मां कुष्मांडा देवी को समर्पित दिनांक 06 अक्टूबर 2024 रविवार को कालोनी की लेन नं० 3 में कालोनी के निवासियों द्वारा सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक श्रम दान किया गया।
इस दौरान खाली भूखण्डों जिनका उपयोग गाड़ियों की पार्किंग, समय- समय पर उत्सवों एवं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए किया जाता है, सड़क किनारे वृक्षों की छंटाई, सड़क किनारे एवं खाली भूखण्ड में उगी बेतरतीब घास व झाड़ियों का कटान एवं गंदगी की साफ-सफाई की गई। खाली भूखण्डों के पास जहां नव निर्मित सीसी सड़क की सतह ऊंची एवं खाली भूखण्ड की सतह की सड़क की तुलना में काफी नीचे है,वहां पर सड़क के दोनों किनारों को गाड़ियों की आवाजाही क्षतिग्रस्त होने से बचाने हेतु सड़क के किनारों पर दो फुट कच्ची मिट्टी, कंकड़, रोड़ी-पत्थर डालकर सड़क को सुरक्षित एवं गाड़ियों की भूखण्डों में गाड़ियों की पार्किंग के लिए आवाजाही हेतु सुगम बनाया गया।
श्रमदान में कालोनी निवासी श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, श्री जयपाल सिंह रावत, श्री वीपीएस रावत, श्री अरविन्द बहुगुणा एवं श्री अर्जुन सिंह राणा शामिल हुए। दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को भी लेन नं० 3 में श्री पुलम सिंह चौहान, मनीष सिंह नेगी, श्री अनूप सिंह नेगी एवं श्री अरविन्द बहुगुणा जी के घर के आस- पास के खाली भूखण्डों के निकट श्रमदान कर साफ-सफाई की जाएगी। दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को किये गये श्रमदान एवं उसके बाद कालोनी की इस लेन की तस्वीरें साझा की जा रही हैं।👇


More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page