Connect with us

उत्तराखण्ड

चौथा एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पांचवा दिन: हल्द्वानी के हेम कुमार पांडेय व हरीश प्रसाद ने 60+ डबल्स खिताब जीता,

देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित चौथा एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पांचवे दिन 03 सितंबर 2025 को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परेड ग्राउंड देहरादून में निरंतर वर्षा बाधित प्रतियोगिता के बीच कई मुकाबले हुए। वर्षा के कारण मैचों में विलम्ब हुआ, लेकिन शानदार प्रदर्शन के बीच हल्द्वानी के हेम कुमार पांडेय व हरीश प्रसाद ने 60+ आयुवर्ग के डबल्स इवेंट में देहरादून के एच0एस0 बिष्ट व एस0पी0 सिंह की जोड़ी को 7-3 से पराजित कर फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया।

एच0एस0 बिष्ट देहरादून के एक जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विभिन्न आल इंडिया फॉरेस्ट मीट्स में अब तक कुल 23 पदक (10 गोल्ड, 7 सिल्वर व 7 ब्रॉन्ज) जीतकर अपना नाम रोशन किया है।

अन्य आयुवर्गों के मुकाबलों में अंडर-10 के बालक सिंगल्स में अथर्व चौधरी ने अरिंदम पवार को 5-0 तथा शिवांश रावत ने प्रखर को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-12 बालक सिंगल्स में शिवांग रावत ने प्रिंस को 4-1 तथा वेदांत गुप्ता ने अथर्व चौधरी को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

अंडर-14 बालक सिंगल्स में आनंद विजय ने आदित्य नेगी को 5-3 एवं वेदांत गुप्ता ने चिन्मय को 5-1 हराकर फाइनल में पहुंचे। बालिका वर्ग में सेहर ने आराध्या पांडेय को 4-1 और वृंदा ने ईशाना पालीवाल को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर-16 बालक सिंगल्स में जसकीरत सिंह ने शौर्य जलान को 6-0 और आरूष मंगल ने सात्विक को 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अंडर-18 बालिका सिंगल्स में राजसी पाल ने आन्या को 4-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

45+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में हल्द्वानी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के डी0एस0 बिष्ट ने देहरादून के त्रिदीप सजवान को 6-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनाश कुंवर ने जानकारी दी कि लगातार तीन दिन से हो रही तेज वर्षा के कारण मैचों के समय में देरी हो रही है, लेकिन प्रतियोगिता के समापन की पूरी कोशिश की जा रही है। यह टूर्नामेंट उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page