उत्तराखण्ड
उत्तराखंड क्रांति दल का स्थापना दिवस स्वर्गीय डीडी पंत पार्क हल्द्वानी में मनाया गया,,
हल्द्वानी,, उत्तराखंड क्रांति दल का स्थापना दिवस स्वर्गीय डीडी पंत पार्क हल्द्वानी में मनाया गया उत्तराखंड क्रांति दल का गठन 24 25 जुलाई 1979 को मसूरी में हुआ था सर्वप्रथम कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री देव सुमन डी डी पंत इंद्रमणी बड़ौनी विपिन त्रिपाठी जसवंत सिंह विष्ट और उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में शहीद हुए सभी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी चन्द्रशेखर कापड़ी द्वारा की गई कार्यक्रम में बोलते हुए श्री भुवन चंद्र जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थिति आज बहुत सोचनीय स्थिति से गुजर रही है आज राज्य बने हुए 24 साल हो गए लेकिन जिस उद्देश्य के लिए उत्तराखंड राज्य आन्दोलन लड़ा गया वह बेमानी नजर आता है आज हमारी पार्टी को 45 साल पूरे हो गए और 45 सालों में पार्टी ने बहुत कुछ प्राप्त किया और बहुत कुछ खोया भी है इस अवसर पर समाज में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को एवं जो राज्य आन्दोलन में सक्रिय रहे लेकिन उनका किसी कारणवश उनका चिन्हींकरण नहीं हो पाया और बुजुर्ग आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमें समाजसेवी आर्येंद्र शर्मा पत्रकार धीरज भट्ट राज्य आंदोलनकारी जो चिन्हीकरण से वंचित रहे जगमोहन ज़लाल नरेंद्र कुमार पांडे दिनेश नौटियाल रवि बाल्मीकि काजल रावत तथा बुजुर्ग चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मोहिनी देवी रावत पार्वती तिवाड़ी लीला फर्त्याल लक्ष्मी डंगवाल हीरा सिंह बिष्ट इसके अलावा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें गोविन्द गस्याल प्रदीप गहतोड़ी प्रदीप पंत कैप्टन एम सी तिवाड़ी बीसी तिवाड़ी रमेश चन्द्र पाठक उत्तम बिष्ट आदि लोग थे इस अवसर पर भुवन चंद्र जोशी खड़क सिंह बगड़वाल मदन सिंह मेर ब्रजमोहन सिजवाली प्रकाश जोशी आनन्द सिंह बिष्ट करन बोहरा अजय सुगडा सी एस भट्ट नारायण दत्त जोशी देवेन्द्र सिंह धर्मशतु नन्दन सिंह जग्गी साथी संगठन के आर पी सिंह नवीन चन्द्र तिवाड़ी आदि लोग उपस्थित थे।।भुवन चंद्र जोशी
कुमायूं मण्डल प्रभारी उत्तराखंड क्रांति दल,,