उत्तराखण्ड
हलद्वानी सम्भागीय परिवहन द्वारा परमिट की शर्तों के उल्लंघन में संचालित कॉन्ट्रैक्ट कैरेज वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान में 450 वाहनों के चालान, 41 वाहन सीज,,
बडी खबर।
हलद्वानी सम्भागीय परिवहन कार्यालय, द्वारा 20.10.2023 से 21.10.2023 तक परमिट की शर्तों के उल्लंघन में संचालित कॉन्ट्रैक्ट कैरेज वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान में 450 वाहनों के चालान, 41 वाहन सीज ।परमिट की शर्तों के उल्लंघन में संचालित कॉन्ट्रैक्ट कैरेज वाहनों के विरूद्ध दिनांक 20.10.2023 से 21.10.2023 तक दो दिवसीय विशेष चैकिंग अभियान संचालित किया गया। जिसमें परिवहन विभाग के जनपद नैनीताल एवं अन्य जनपदों की सम्मिलित कुल 14 प्रवर्तन दलों द्वारा परमिट शर्तों के उल्लंघन में संचालित कॉन्ट्रैक्ट कैरेज वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 33 कॉन्ट्रैक्ट बस, 55 टैक्सी, 47 मैक्सी, 84 ऑटो रिक्शा व 232 अन्य वाहनों सहित कुल 450 वाहनों के चालान किये गये तथा 41 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया, अभियान के दौरान 41 ओवरलोड यात्री वाहन के चालान किये गये, 46 वाहन बिना फिटनेस, 59 बिना परमिट, 114 बिना लाईसेन्स, 107 बिना टैक्स, 49 बिना बीमा, एवं 42 बिना प्रदूषण रहित प्रमाण पत्र तथा 65 वाहनों के चालान तेज गति से चलाने के अभियोग में किये गये।
इसके अतिरिक्त 34 वाहनों के स्टेज कैरिज में संचालन व 14 वाहनों के चालान सार्वजनिक बस स्टैण्ड के समीप पाकिंग या संचालन करने पर किये गये तथा 35 वाहनों के परमिट के विरुद्ध संस्तुति की गयी।
विशेष चैकिंग अभियान में 46 वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स न पाये जाने पर उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी।