उत्तराखण्ड
डी एफ़ ओ धर्म सिंघ के स्थानांतरण न किये जाने पर वन निगम कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन।
, हल्द्वानी से प्रान्तीय नेतृत्व के आव्हान पर उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, शाखा हल्द्वानी द्वारा आज नवें दिवस भी पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए अरण्य भवन वन परिसर, रामपुर रोड में एक विशाल जान सभा करते हुए एक स्वर से हरिद्वार वन प्रभाग के D F O श्री धर्म सिंह मीणा का अभी तक भी अन्यत्र स्थानांतरण ना किये जाने पर शासन एवं वन प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की गई, साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि दो दिन के भीतर मांग पूरी नहीं होती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। सभा में शाखा सचिव संजय सनवाल ने कहा कि आज देहरादून में सभी घटक संघो की आहूत बैठक में जो भी निर्णय लिया जायेगा, उसका पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। सभा में मुख्य रूप से बलवंत सिंह नेगी, रमेश सिंह नेगी, अम्बा दत्त भट्ट, उमेश चंद्र, संतोष जोशी, विपिन मसीह, भगवती बिष्ट, नमिता आर्या, अंजू तिवाड़ी, कमलेश भट्ट, गीता डालाकोटी, कमला भाकुनी, रचना, निधि गुसाईं, रेनू, संगीता, चम्पा,ऋतु समेत सैकड़ो सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।