Connect with us

उत्तराखण्ड

विश्वविद्यालय के प्रबंध एवं वाणिज्य पाठ्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाइयों में विशेष प्रचार के लिए गतिविधियाँ प्रारंभ की,,


हल्द्वानी। ,,विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन और वाणिज्य विद्याशाखा ने प्रबंध एवं वाणिज्य पाठ्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाइयों में विशेष प्रचार गतिविधियाँ प्रारंभ की हैं। इस पहल का उद्देश्य उद्योगों से जुड़े कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अन्य व्यक्तियों को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। इस पहल के अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों, विनिर्माण इकाइयों एवं शैक्षणिक संस्थानों से संपर्क स्थापित कर विश्वविद्यालय के प्रबंध एवं वाणिज्य पाठ्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यह प्रचारात्मक गतिविधियाँ अगस्त माह के तीसरे सप्ताह तक संचालित की जाएंगी।इस प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों तथा शैक्षणिक संस्थानों से संपर्क स्थापित किया जाएगा, ताकि विश्वविद्यालय के प्रबंध एवं वाणिज्य पाठ्यक्रमों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा सके तथा उद्योग-अकादमिक सहयोग से उत्पन्न होने वाले अन्य अवसरों का भी पता लगाया जा सकेगा। आज दिनांक 5/08/2025 को डॉ. प्रिया महाजन, श्रीमती ज्योति मनराल और डॉ. गीतांजलि द्वारा सिडकुल, रुद्रपुर में सक्रिय रूप से प्रचार-प्रसार अभियान संचालित किया गया तथा संबंधित व्यक्तियों को विश्वविद्यालय के प्रबंध एवं वाणिज्य पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। इस प्रचार-प्रसार गतिविधियों के अंतर्गत, औद्योगिक इकाइयों जैसे डाबर, जेबीएम, संसेरा इंजीनियरिंग, अशोक लेलैंड आदि से संपर्क स्थापित किया गया। इस प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के लिए सभी औद्योगिक इकाइयों ने विश्वविद्यालय एवं उसके प्रचार दल के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा विद्याशाखा द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने हेतु रूचि दिखाई ।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page