Connect with us

उत्तराखण्ड

सिंथिया स्कूल लामाचौड में फुटबॉल प्रतियोगिता 13 अक्टूबर से

हलद्वानी,,,सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हलद्वानी तथा सिंथिया इन्टरनेशनल रकूल हरकपुर कीरा लामाचीड़ हलद्वानी के संयुक्त तत्वावधान में सेवन ए साएड अंतर विद्यालयी बालिका-बालक फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे संरकरण का १३ से १६ अक्तूबर तक सिंथिया इन्टरनेशनल रकूल हरकपुर कीरा लामगाचौड़ हल्दानी के फुटबाल मैदान में आयोजित की जा रही है, प्रतियोगिता में हल्द्वानी व आरापारा के करीब ४५ सकूल अपनी प्रतिभागिता करेंगे, बालिकाओं को विशेष प्रोत्साहन देने के उद्देश्य रो इस प्रतियोगिता के दूसरे संसकरण गें बालिकाओं को भी फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभांग करने के लिए अवसार प्रदान किया गया है जिसे तमाम स्कूलोंद्वारा महिला सशव्तिकरण के तौर पर रवागत करते हुए अपनी-अपनी १२ टीमों को प्रतिभांग करने के लिए भेजा है, बालकों की ३३ टीमें भाग ले रही हं प्रतियोगिता के दौरान स्कूल के पुराने छात्रों व वेटरन्स के लिए मैत्री मैच का आयोजन भी प्र्तावित है
सेवन ए साएड अंतर विद्यालयी बालिका- बालक फुटबाल प्रतियोगिता नाक आउट आधार पर खेली जायेगी चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बालको के ३२व बालिकाओं के ११ मैच खेले जायें, प्रत्येक मैच में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को “प्लयेर ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया जायेगा, सम्पूर्ण प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर ‘सरवश्रेष् गोल कीपर”, ‘बेस्ट सट्राईकर’, तथा राईजिंग प्लयेर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का पुरसकार भी दिया जायेगा इसके अलावा दोनों वर्गों में विजेता तथा उप विजेता टीम को ट्रोफी दी जायेगी. प्रतियोगिता में प्रतिभांग करने के लिए सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र दिए जायेंग., खेल को स्कूली शिक्षा का अभिन्न अंग बनाने और उसे प्रोत्साहित करने के उदेश्य से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कोइ भी शुल्क नहीं लिया गया है तथा खेल के दौरान खिलाडियों को निश्ल्क पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा. प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए कक्षा ५ से कक्षा १० तक में सकूलों में अध्ययनरत छात्रोंको ही सग्बंधित स्क्लों के प्रधानाचार्यों द्वारा प्रमाणित करके फुटबाल टीम का सदस्य बनाया गया है
प्रतियोगिता के सभी मैचों का सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के ओफिसियल पेज पर लाईव प्रसारण की भी व्यवस्था की गयी है. प्रतियोगिता के मैचो के दौरान सटीक निर्णय के लिए संतोष ट्रोफी जैसे फुटबाल मैचो गें प्रतिभांग कर चुके ओफिसियल की टीम में आनंद बेव, गोपी डिसूजा,मोएन उल हक, मयंक पन्त, लवलेश मेर, जय अरोरा, एस एस कपकोटी, लीला रावत, शिवानी आदि शामिल हैं प्रतियोगिता के दौरान कमेंटरी करने के लिए गिरीश विजनौरी व दीपक जोशी उपलब्ध रहेंगे., सिंथिया सीनियर सेकेंडरी रकूल हल्द्वानी द्वारा द्वसरी ‘सेवन ए साएड अंतर विद्यालयी बालिक।- बालक फुटबाल प्रतियोगिता की जानकारी के उद्देश्य से आज सिंथिया इन्टरनेशनल रकूल हरकपुर कीरा लामाचौड हल्द्वानी में एक प्रेस कन्फ्रेंस आयोजित की गयी जिसमें प्रधानाचार्य प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, निदेशक महिपाल सिंह रौतेला, स्पोर्टस कोर्डिनेटर कात्यायन रौतेला, अकेडमिक कोर्डिनेटर बी बी जोशी, खेल प्रशिक्षक एस एस कपकोटी, मयंक पन्त आदि समेत तमाम लोग उपस्थित रहे, इस दौरान सिंथिया इन्टरनेशनल रकूल हरकपुर कीरा लामाचौड़ की फुटबाल जर्सी, ओफिसियल जर्ीं के साथ- साथ विजेता, उप विजेता, ‘सर्वश्रष गोल कीपर’, ‘बेस्ट स्ट्रईकर”, तथा ‘राईजिंग प्लयेर ऑफ द टू्नमेंट” की ट्रोफी का भी अनावरण किया गया.


More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page