Connect with us

उत्तराखण्ड

दीपावली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान जारी,

हल्द्वानी/रामनगर: दीपावली पर्व के दृष्टिगत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देहरादून तथा जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार शुक्रवार को हल्द्वानी और रामनगर तहसील क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाया।अभियान के दौरान मिठाई की दो दुकानों, एक पनीर विक्रेता और एक बेकरी से कुल चार नमूने एकत्र किए गए। सभी नमूने जांच हेतु राजकीय खाद्य एवं औषधि विश्लेषण प्रयोगशाला, रुद्रपुर भेज दिए गए हैं। टीम ने कुल आठ प्रतिष्ठानों का निरीक्षण भी किया।प्रवर्तन अभियान में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नैनीताल अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी अभय कुमार सिंह तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी ग्रामीण नंद किशोर शामिल रहे।अधिकारियों ने बताया कि दीपावली पर्व तक अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की मिलावट की शिकायत पर तत्काल विभाग को सूचित करें और केवल उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों का ही उपयोग करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page