उत्तराखण्ड
रुद्रपुर में श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
पत्रकार अजय उप्रेती लालकुआ
रुद्रपुर में श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
रुद्रपुर यहां किच्छा रोड स्थित भूत बंगला रंपुरा क्षेत्र में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्री श्रद्धा और विश्वास का संगम दिखाई दे रहा है बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पान कर खुद के जीवन को धन्य बना रहे हैं मानव धर्म के प्रणेता सदगुरु देव श्री सतपाल महाराज जी के शिष्य प्रख्यात कथा वाचक ने श्रीमद भागवत को योगेश्वर श्री कृष्ण का साक्षात स्वरूप बताते हुए कहा कि जो भी इसका सानिध्य प्राप्त करता है उसके समस्त संताप ऐसे दूर हो जाते है जैसे अग्नि के संपर्क में आकर सूखा तिनका भस्म हो जाता है इस अवसर पर महात्मा सत्यबोधा नंद महात्मा प्रचारिका बाई महात्मा हेमंती बाई सावित्री बाई ने भी श्रीमद भागवत को कलिकाल का सर्वश्रेष्ठ ज्ञान यज्ञ बताते हुए श्रद्धालुओ का मार्गदर्शन किया इस दौरान कन्हैया सिंह सोमवीर सिंह देवेन्द्र कांडपाल भगवान दास वर्मा नंदन रावत नंदी भट्ट मानसा नंद सुमन हरीश चंद्र कांडपाल सियाराम अग्रवाल आर पी सिंह सी एस पांडे समेत अनेकों मौजूद थे