उत्तराखण्ड
मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 60 प्रतिभागियों को फर्स्ट रेस्पांन्डर प्रशिक्षण,
हल्द्वानी, डॉ. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी के सहयोग से परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना पीड़ितों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए मेडिकल कालेज हल्द्वानी में फर्स्ट रेस्पांन्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं, जिला नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं और वाहन चालक-परिचालकों सहित कुल 60 लोगों ने भाग लिया।
एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को CPR तथा बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम की विस्तार से जानकारी दी गई और सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों की तत्काल सहायता के लिए कौशल विकसित करने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी.एस. तितियाल, सर्जरी से डॉ. रेनू बिष्ट, एनस्थीसिया से डॉ. दीक्षा और नर्सिंग स्टाफ द्वारा आयोजित किया गया।
कुमाऊं मंडल के छह जिलों में होने वाली दुर्घटनाओं में प्राथमिक चिकित्सा के लिए यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण माना गया है। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र सинг्वान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री श्याम सिंह लटवाल सहित परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो भी प्रदान किए गए।
यह पहल सड़क सुरक्षा और आपातकालीन बचाव में एक समयोचित और आवश्यक कदम है, जिससे दुर्घटना पीड़ितों को प्रभावी और त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।















