उत्तराखण्ड
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का पंचम दिवस अभिमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न,,
हल्द्वानी। राज्य अतिथि गृह, काठगोदाम में आयोजित हुआ पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमराष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों का पांच दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य अतिथि गृह (सर्किट हाउस), काठगोदाम, हल्द्वानी में सम्पन्न हुआ। पंचम एवं अंतिम दिवस के सत्र की अध्यक्षता मा. अध्यक्ष श्रीमती दीपा दरम्वाल ने की।इस अवसर पर मा. उपाध्यक्ष श्रीमती देवकी देवी तथा जिला पंचायत सदस्यगण — श्रीमती लीला बिष्ट, कु. ज्योति आर्या, श्रीमती निधि जोशी, श्रीमती अनिता आर्या, श्रीमती मीना चिलवाल, श्रीमती दीपा चन्दोला, श्री डीकर सिंह मेवाड़ी, श्री प्रमोद कोटलिया, श्री यशपाल, श्रीमती सीता देवी, श्री जीशान्त कुमार, श्री हेम चन्द्र नैनवाल, श्री विपिन सिंह, श्री दीप सिंह बिष्ट एवं श्री संजय बोहरा सहित अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण की शुरुआत मास्टर ट्रेनर श्री दिनेश महतौलिया द्वारा की गई। अपर जिलाधिकारी श्री विवेक राय ने सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अधिकारों व विशेष प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी। श्री विकास शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल द्वारा शिकायत समाधान की प्रक्रिया समझाई। आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ श्री कमल सिंह मेहरा ने आपदा प्रबंधन से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ साझा कीं। वहीं एस.आई. एस.एस.पी. नैनीताल श्री प्रताप सिंह ने नवीन कानून अधिनियमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।प्रशिक्षण का संचालन अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत नैनीताल श्री महेश कुमार द्वारा किया गया। समापन अवसर पर मा. अध्यक्ष श्रीमती दीपा दरम्वाल ने सभी प्रशिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सदस्यगणों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण के सफल समापन की घोषणा की।प्रशिक्षण में सहभागी कर्मचारियों में कार्य अधिकारी श्रीमती ऋचा जोशी, वित्तीय परामर्शदाता श्री शिवराज सिंह बिष्ट, कर अधिकारी श्री विजय कुमार सिंह बिष्ट, लेखाकार श्री गोविन्द सिंह भौर्याल, प्रधान सहायक श्री अनिल बहादुर चन्द, राजस्व निरीक्षक श्री चन्द्रपाल सिंह बिष्ट, कनिष्ठ सहायक मयंक कफल्टिया व अक्षर कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया।























