उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में बीएलके-मैक्स अस्पताल की एक्सक्लूसिव स्पाइन सर्जरी ओपीडी शुरू,,
हल्द्वानी, 17 दिसंबर 2025: बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने हल्द्वानी के एडवांस ग्लोबल हेल्थ हॉस्पिटल में एक्सक्लूसिव स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इसकी शुरुआत बीएलके-मैक्स के ऑर्थो स्पाइन सर्जरी विभाग के वाइस चेयरमैन एवं हेड डॉ. पुनीत गिरधर, एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. मनीष गर्ग और एडवांस ग्लोबल हेल्थ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. हरा प्रसाद की उपस्थिति में हुई।डॉ. पुनीत गिरधर और डॉ. मनीष गर्ग हर महीने के पहले रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हल्द्वानी में उपलब्ध रहेंगे। यहां वे मरीजों को प्राइमरी कंसल्टेशन और फॉलो-अप सेवाएं देंगे।डॉ. पुनीत गिरधर ने कहा, “हमारा जोर मिनिमली इनवेसिव तकनीकों पर है, जो मरीजों को कम दर्द और तेज रिकवरी देती हैं। न्यूरो नेविगेशन सूट और रोबोटिक टेक्नोलॉजी से सर्जरी में सटीकता बढ़ती है, जिससे परिणाम बेहतर होते हैं। हल्द्वानी में ये सेवाएं शुरू कर हम क्षेत्रवासियों को विशेषज्ञ स्पाइन केयर उपलब्ध कराने को उत्साहित हैं।”डॉ. मनीष गर्ग ने बताया, “पारंपरिक सर्जरी से मरीज डरते हैं, लेकिन नई प्रगति से जटिल प्रक्रियाएं मिनिमली इनवेसिव हो गई हैं। इससे खून कम बहता है, रिकवरी तेज होती है और शरीर को कोई नुकसान नहीं। हमारा लक्ष्य मरीजों के बेहतर परिणाम और क्षेत्र की सेहत सुधारना है।”यह कदम बीएलके मैक्स की मेट्रो से बाहर एडवांस हेल्थकेयर पहुंचाने की प्रतिबद्धता दिखाता है। हल्द्वानी में अब समय पर डायग्नोसिस, विशेषज्ञ सलाह और व्यक्तिगत स्पाइन केयर आसानी से उपलब्ध होगी।,,









