Connect with us

उत्तराखण्ड

जनता हित में होगी हर सकारात्मक पहल: जिलाधिकारी,

रविवार को बच्चों के प्रशिक्षण हेतु खेल प्रशिक्षकों को कार्यदिवसों में अवकाश देने का निर्णय

हल्द्वानी,
मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद के दौरान नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें एक बार फिर नैनीताल जिले की जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज और प्रशासन के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य करते हैं, जो जनसमस्याओं को उजागर कर नीतियों को दिशा प्रदान करते हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता विकास, बुनियादी ढांचे, महिला, बाल एवं कमजोर वर्गों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को सही लाभार्थियों तक पहुँचाना होगी। साथ ही नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विशिष्ट समस्याओं, खाद्य आपूर्ति, आपदा प्रबंधन और आधारभूत सुधारों पर सकारात्मक हस्तक्षेप किया जाएगा।उन्होंने बताया कि खेल प्रशिक्षकों (कोचों) को रविवार की छुट्टी के स्थान पर कार्यदिवसों में अवकाश देने का निर्णय लिया गया है, ताकि रविवार को बच्चों की छुट्टी रहते हुए उन्हें प्रशिक्षण का अधिक लाभ मिल सके।जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की सड़कों पर गड्ढे खुदे हैं, उन्हें शीघ्र भरने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि चौड़ीकरण और जनहित से जुड़ी नीतियों पर निरंतर कार्य जारी रहेगा।संवाद के दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने सुझाव दिया कि प्रशासन और पत्रकारों के बीच संवादहीनता नहीं रहनी चाहिए। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि नियमित रूप से प्रेस मीट आयोजित की जाएंगी ताकि संवाद की प्रक्रिया निरंतर बनी रहे।इससे पूर्व, पत्रकारों ने नवागंतुक जिलाधिकारी का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी गिरिजा जोशी, मीडिया सेंटर हल्द्वानी की सूचना अधिकारी प्रियंका जोशी सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page