Connect with us

उत्तराखण्ड

ईपीटीएल सीजन-3 का दिनांक 3 से 6 अप्रेल 2025 तक जयपुर के जय कलब में आयोजन,,


वेदा एसपीएसएल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित विश्व की एकमात्र इंजीनियर्स प्रमियर टेनिस लीग (EPTL) के तीसरे सीजन 3 के प्रारंभ होने में अब मात्र दो दिवस शेष।
इस लीग में देश के अधिकांश इंजीनियर्स व आर्किटेक्टस के राजस्थान जयपुर के आलीशान जय कलब में 2 अप्रेल को पहुंचने की सम्भावना ।
वेदा एसपीएसएल के फांउडेशन निदेशक श्री वीरेन्द्र सिंह जी ने बताया कि इंजीनियर्स प्रिमियर टेनिस लीग का उदघाटन तीन अप्रेल 2025 को अर्जुन अवार्ड विनर श्री जगसीर सिंह, जे0डी0माहेश्वरी, सुनील जैन, सुनील वंसल और सुरेश अग्रवाल जी द्वारा किया जायेगा। यह विश्व की एकमात्र टेनिस लीग है जो केवल इंजीनियर्स व आर्किटेक्टस के लिए आयोजित की जाती है। इसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों के टीम चैम्पियनशिप में 128 व व्यक्तिगत सिंगल्स व युगल प्रतियोगिता मे भी लगभग 72 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस प्रतियोगिता के टीम चैम्पियनशिप में कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी प्रत्येक टीम में अधिकतम 8 खिलाड़ी होंगे।
इस लीग के मुख्य आयोजकों में डनलप,केएमटी, वीवो मोबाइल्स,अमूल,एमएसआई, मार्शल्स कारनर, यावी, फर्स्ट ईंडिया न्यूज, अक्षत, एसजीएम आउटडोर्स, फार्टी क्लब व ग्रासफील्ड आदि हैं।
टीम चैम्पियनशिप हेतु सभी खिलाड़ियों का चयन आक्शन के माध्यम से किया गया है, आक्शन दिनांक 9 मार्च को जयपुर के हिल्टन होटल में संपन्न हुआ। जबकि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश देहरादून जनपद से ऊतकर्ष भारद्वाज, संचित जैन, सेहज सेठी, पार्थ चौहान, उमेश मीना, मोहित डबराल नैनीताल जनपद से हेम कुमार पांडेय व ऊधम सिंह नगर से आसिम बेग, कवालीफाइड इंजीनियर्स प्रतिभाग कर रहे हैं।जैसा कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती है।
ञातव्य रहे कि इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक श्री वीरेन्द्र सिंह, डाक्टर चारू व विनय गोदा है। प्रतियोगिता के समस्त मुकाबले बडे रोचक व संघर्षपूर्ण होने की सम्भावना है।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page