उत्तराखण्ड
इंजीनियर प्रीमियर टेनिस लीग सीजन 3 का तीसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ,,
जयपुर, । इंजीनियर प्रीमियर टेनिस लीग (ईपीटीएल) के तीसरे सीज़न का तीसरा दिन बेहद रोमांचक रहा। इस दिन कुल सोलह टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें मेजेस्टिक लाइन और कोर्ट कमांडर्स तथा थार स्टार्स और टीए ऑल स्टार्स रहीं। टीए ऑल स्टार्स के कोच मिस्टर तारिक अनवर ने अपनी टीम को बहुत उत्साह और शुभकामनाओं के साथ ईपीटीएल सीजन 3 में भेजा, हालांकि वे स्वयं उपस्थित नहीं हो सके। ये मैच बेहद कड़े मुकाबले वाले रहे और खिलाड़ियों ने अपनी शानदार खेल भावना का परिचय दिया।
इंजीनियर प्रीमियर टेनिस लीग का आयोजन 3 से 6 अप्रैल 2025 तक जय क्लब में किया जा रहा है। इस लीग में देश भर की शीर्ष टेनिस प्रतिभाएं भाग ले रही हैं और दर्शकों को रोमांचक मैचों का आनंद मिल रहा है।
आयोजकों – वीरेंद्र सिंह, विनय गोधा और डॉ. चारू सुखलेचा ने बताया कि लीग का फाइनल बेहद रोमांचक होगा और उन्होंने दर्शकों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने वादा किया कि फाइनल मैच में खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव मिलेगा।
हमारे प्रमुख प्रायोजकों का धन्यवाद, जिनमें डनलप, वीवो, आध्या फिज़ियोथेरेपी, केएम ट्रांस लॉजिस्टिक्स, फर्स्ट इंडिया न्यूज़, एसजीएम आउटडोर्स, अमूल, प्राइमल फिट, मारुति सुजुकी, अक्षत ग्रुप, फोर्टी, याह्वी और ग्रासफील्ड क्लब शामिल हैं, जिन्होंने इस लीग को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

