Connect with us

उत्तराखण्ड

सड़क चौड़ीकरण के संबंध में किए गए चिन्हांकन के बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया ,,

हल्द्वानी शनिवार को अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह एवं उपजिलाधिकारी राहुल साह के नेतृत्व में नगर निगम, विद्युत विभाग एवं लोनिवि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा महिला अस्पताल से मंगलपडाव तक सड़क चौडीकरण को लेकर निरीक्षण किया गया।
पूर्व में सड़क चौड़ीकरण के संबंध में किए गए चिन्हांकन के बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने संबंधित दुकानदारों के अतिक्रमण को स्वयं जल्द-जल्द अपने स्तर से स्वंय हटाने केेेेे निर्देश दिये। उन्होंने कहा जिन लोगो द्वारा शिथिलता ली गई थी उन पर प्रसाशन द्वारा कार्यवाही तेजी की जायेगी। उन्होंने कहा जिस तरह अन्य चौराहे का चौडीकरण किया गया है। उन्होंने कहा सड़क चौडीकरण का कार्य मानकों के अनुसार ही किया जा रहा है।
इसी दौरान मौके पर अवैध रूप से लगे फड-ठेले को हटाया गया। उन्होंने जिन नहरों में अतिक्रमण हो रहा है उन प्रशासन द्वारा नहरों से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता (लोनिवि एवं विद्युत), नगर निगम के अधिकारीगण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।
.

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page