Connect with us

उत्तराखण्ड

विश्वविद्यालयों को उद्योग, तकनीकी व नवाचार से जोड़े जाने पर बल,

देहरादून,,,राजभवन में राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh की कुलपतियों संग बैठक, शिक्षा को समाज-राष्ट्र निर्माण का प्रमुख स्तंभ बतायाराजभवन देहरादून में गुरुवार को कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक ली। इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग एवं शासन के अधिकारी उपस्थित रहे।राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल शिक्षा के केंद्र न होकर राष्ट्र निर्माण के प्रमुख स्तंभ हैं। हमारा उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि ऐसे युवा तैयार करना है जो रोजगार के साथ-साथ समाज, राज्य और राष्ट्र के विकास में भी योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय सुनिश्चित करे कि उसके छात्र भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप ज्ञान और कौशल प्राप्त करें।राज्यपाल ने कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में शिक्षा को उद्योग जगत, नवाचार और प्रौद्योगिकी से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक विश्वविद्यालय को प्रदेश की आवश्यकताओं, प्राकृतिक संसाधनों और सामाजिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अपने पाठ्यक्रमों को अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को उद्योगों, अनुसंधान संस्थानों और स्टार्टअप जगत से जोड़कर व्यावहारिक अनुभव दिया जाए ताकि वे भविष्य की तकनीकी और व्यावसायिक चुनौतियों का सामना कर सकें।राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को अपने अलुमनाई नेटवर्क को मजबूत बनाने तथा सक्रिय प्लेसमेंट सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि छात्रों को इंटर्नशिप और रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा सके। उन्होंने संबद्धता से संबंधित मामलों के शीघ्र निस्तारण तथा निर्धारित मानक पूरे न करने वाले कॉलेजों को संबद्धता न देने की बात कही।राज्यपाल ने प्रत्येक विश्वविद्यालय को अपने गोद लिए गए गाँवों में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और आजीविका के क्षेत्रों में सकारात्मक योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने शिक्षा संस्थानों को समाज के बीच जाकर सकारात्मक परिवर्तन लाने पर बल दिया।“वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च” पहल की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अब इस योजना के द्वितीय चरण में नए, प्रासंगिक एवं प्रभावशाली शोध विषयों का चयन किया जाए, जिससे शोध कार्य प्रदेश और राष्ट्र की आवश्यकताओं से सीधे जुड़ सके। उन्होंने एआई और नव प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित अध्ययन व शोध को प्राथमिकता देने का आह्वान किया और कहा कि इनके समुचित उपयोग से उत्तराखण्ड के युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सकता है।बैठक में कुलपतियों ने अपने विश्वविद्यालयों की उपलब्धियों, चुनौतियों और आवश्यकताओं की जानकारी दी। राज्यपाल ने सभी बिंदुओं पर समाधान हेतु उचित सहयोग सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया और कहा कि सभी कुलपतियों का सक्रिय कार्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page