उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी दौरे पर किसानों ने गन्ना समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के लिए उनका धन्यवाद किया,,,,,
हल्द्वानी ,,भाजपा किसान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में आए किसानों ने मुख्यमंत्री को गन्ना के साथ स्थानीय उत्पाद जैसे गडेरी, माल्टा, अदरक और शहद की टोकरी भी भेंट की।राज्य सरकार ने गन्ने के समर्थन मूल्य में प्रति कुंतल 30 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके तहत शीघ्र प्रजाति वाले गन्ने का मूल्य 375 से बढ़कर 405 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 365 से बढ़कर 395 रुपये प्रति कुंतल हो गया है। यह वृद्धि लगभग तीन लाख गन्ना किसानों को लाभान्वित करेगी।किसानों ने इस कदम को उनकी आमदनी बढ़ाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का सबूत बताया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे।इस तरह के समर्थन मूल्य में सुधार से उत्तराखंड किसानों की आर्थिक स्थिति और कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।अगर चाहें तो इस खबर का संक्षिप्त संस्करण या प्रेस विज्ञप्ति के लिए उपयुक्त टेक्स्ट भी तैयार कर दिया जा सकता है।













