Connect with us

उत्तराखण्ड

दवा विक्रेता ने लगाया उत्पीड़न का आरोप


हल्द्वानी । बनभूलपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत एक दवा विक्रेता ने थाना पुलिस पर अनावश्यक रूप से उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। हिमालयन मेडिकल स्टोर के स्वामी अभिनव वार्ष्णेय ने बताया कि प्रतिष्ठान में पूर्व में रखी मेडिकल स्टोर की दवाइयां को लेकर थाना पुलिस ने एनडीपीएस की कार्रवाई कर उन पर झूठा मुकदमा पंजीकृत किया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों एसओजी व बनभूलपुरा पुलिस द्वारा उनके प्रतिष्ठान हिमालयन मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई थी। उनके द्वारा वैध तरीके से फूड लाइसेंस प्राप्त कर प्रतिष्ठान में कॉस्मेटिक, ओटीसी व आयुर्वेदिक दवाइयां का क्रय विक्रय कर रहा है। पुलिस द्वारा बीते शनिवार को किसी के द्वारा की गई नशीले इंजेक्शन की बिक्री की झूठी शिकायत पर उनकी दुकान हिमालयन मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई थी। लेकिन पुलिस को किसी प्रकार के कोई भी नशीले इंजेक्शन बरामद नहीं हुए।अभिनव का आरोप है कि पुलिस द्वारा दुकान के दूसरे परिसर में रखी पूर्व के ड्रग लाइसेंस की दवाइयां में से ट्रामाडोल कैप्सूल को आधार बनाकर उनके विरुद्ध एनडीपीएस की कार्रवाई कर दी गई। उसके परिवार ने पूर्व में भी पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर अंदेशा जताया था कि स्थानीय लोग बार-बार उनकी झूठी शिकायत करते हैं। कई बार दुकान में अनेकों विभागों द्वारा निरीक्षण भी कर लिया है। लेकिन आज तक कभी कोई नशीला इंजेक्शन बरामद नहीं हुआ है। बावजूद इसके थाना पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है। अभिनव वार्ष्णेय ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page