उत्तराखण्ड
नियमो का क्या जैसे मर्जी अपना वाहन बना लो।
नियमो को ताक पर रख कर , मेन रोड पर लंबे लोहे के गाडर ले जा रहा मोटर साइकिल रिक्शा। /( जुगाड।) अगर कोई दुर्घटना घटित हो गई तो कोन जिम्मेदार होगा भरी दुपहर में लंबे लोहे के गाडर ले जाना एक दुर्घटना को दावत देना जैसा है।बीच बाजार से अगर ये निकला है तो ट्रैफिक व्यवस्था को भी बादित किया होगा इस प्रकार के वाहन कोन सी श्रेणी में आते हैं इसका रजिस्ट्रेशन कहा है और इस तरह के वाहन कोन। सी श्रेणी में आते हैं ये तो परिवहन विभाग ही बता सकता है। आखिर जो भी इस । व्यक्ति की हिम्मत को धात देने पड़ेगी कि मेन रोड से आ रहा है और सिटी कंट्रोल पुलिस यूनिट या ट्रेफिक पुलिस की ।नजर से बच कर आ गया।