उत्तराखण्ड
अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त डीएम: “जनप्रतिनिधियों के फोन तुरंत रिसीव करें”
पिथौरागढ़। जिला पंचायत सभागार में 2 दिसंबर 2025 को अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित हुई, जिसमें विकास कार्यों और जनसमस्याओं की समीक्षा की गई। सदस्यों ने विद्युत कटौती, पेयजल बाधा, लिफ्ट योजनाओं की खराबी, सड़क विलंब, चिकित्सा कमी तथा शिक्षक अनुपलब्धता जैसे मुद्दे उठाए, साथ ही अधिकारियों द्वारा फोन न उठाने पर ऐतराज जताया।फील्ड निरीक्षण और समयबद्ध निस्तारण के आदेशजिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सख्ती बरतते हुए सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के कॉल-संदेश तुरंत उत्तर देने, विद्युत-पेयजल समस्याओं का फील्ड जाकर शीघ्र समाधान तथा साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। देरी पर जवाबदेही तय करने की चेतावनी दी गई, जबकि विभागों ने कार्ययोजनाएँ रखकर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।जनहित सर्वोपरि, लापरवाही बर्दाश्त नहींअध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद और उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल ने स्पष्ट किया कि जनहित प्राथमिक है तथा कोई लापरवाही स्वीकार्य नहीं। डीएम ने सभी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। बैठक सदस्यों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सौहार्दपूर्ण समाप्त हुई।











