उत्तराखण्ड
सड़क हादसे की डीएम और एसपी ने की स्थल पर जांच, मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश,
पिथौरागढ। ,,,माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा आज घटना स्थल पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौका मुआयना किया गया। प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण मैकेनिकल फाल्ट होना बताया जा रहा है। इस दौरान घटना स्थल पर पहुंचे डीएम ने लोनिवि के अधिकारियों को मोटरपुल के दोनों ओर क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए, उन्होंने उरेडा विभाग को भी मोटरपुल की दोनों ओर सोलर लाइट लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक को घटना स्थल की फोटोग्राफी कर आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
बता दें कि विगत सायं जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और स्वास्थ्य कर्मियों को उपचार के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे।
आज जिलाधिकारी ने बोकटा गांव पहुकर हादसे में अपनी जान गंवा चुके मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना व दुख की इस घड़ी में ढाढस बधाते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन की ओर से गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा उनको हरसंभव सहायता दी जायेगी, उत्तराखंड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि में अनुमन्य राहत सहायता मृतकों के परिजनों को दी गई।
बता दें कि पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग पर मुवानी के पास मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया था। सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी और बरसाती नाले में समा गई। इस भीषण दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई जबकि छह घायल हुए हैं। मृतकों में दो सगी बहनों समेत तीन छात्राएं भी थी। सभी मृतक और घायल बोकटा गांव के हैं। हादसे की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश भी दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है, जिला प्रशासन शोकाकुल परिजनों के साथ इस कठिन समय में पूर्ण संवेदना के साथ खड़ा है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, उपजिलाधिकारी डीडीहाट खुशबु आर्या, उपजिलाधिकारी आशीष जोशी, ARTO शिवांश काण्डपाल एवं संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

