Connect with us

Uncategorized

राजभवन में दीपावली मिलन कार्यक्रम संपन्न, राज्यपाल ने दी शुभकामनाएँ,

देहरादून, 20 अक्टूबर 2025
राजभवन परिसर में सोमवार को दीपावली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण, वरिष्ठ अधिकारी, राजभवन के कर्मचारी तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।राज्यपाल ने सभी को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दीपावली का यह पर्व अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और निराशाओं पर नई आशा की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सभी से प्रेम, सहयोग और सद्भाव के साथ इस महापर्व को मनाने का आह्वान किया ।राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज में एकता, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है। राजभवन परिसर दीपों की जगमगाहट और सजे हुए प्रांगण से आलोकित रहा, जहां पारंपरिक दीप सजाए गए और दीपोत्सव का उल्लास देखने योग्य था ।राजभवन की ओर से यह भी बताया गया कि दीपावली पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि यह सामाजिक एकता का संदेश देता है। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल दंपति ने सभी अतिथियों को ‘दीपोत्सव की शुभकामनाएँ’ दीं और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए हर घर हर द्वार एक दीप शहीदों के नाम जलाने का आग्रह किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page