Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि से किए जा रहे है उन स्थानों पर कार्य का नाम एवं मद लागत युक्त बोर्ड भी लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी


पिथौरागढ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता मे बुधवार को जिला कार्यालय कक्ष में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि से वर्ष 2024-25 में जनपद के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यो हेतु कार्यदायी संस्थाओं को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष किये जाने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।। बैठक में माननीय विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त प्रस्तावों की जानकारी जिलाधिकारी से लेते हुए कुछ योजनाओं में विकास कार्य खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि से वर्ष 2024-25 में योजनाओं को सम्मिलित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि से वर्ष 2024-25 में जनपद के अन्तर्गत जिन विभागों को विभिन्न विकास कार्यो हेतु धनराशि जिन मदो मे धनराशि आवंटित होगी, उन कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शीध्र सुनिश्चित करें साथ ही कहा कि जिन कार्यों के वर्क आर्डर हो गए हैं उन कार्यो पर र्शीघ्र कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें साथ ही पूर्ण किए गए कार्यों की वीडियोग्राफी फोटोग्राफी के साथ ही यूसी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा जो कार्य जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि से किए जा रहे है उन स्थानों पर कार्य का नाम एवं मद लागत युक्त बोर्ड भी लगाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में की टीम गठित करते हुए जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि की अंतर्गत कार्यों की गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह,अधिशासी अभियंता जल निगम आर.एस.धर्मशक्तू, मुख्य शिक्षाधिकारी हरक राम कोहली, जिला खान अधिकारी मयंक आर्य, आदि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page