Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा आज जिला कार्यालय सभागार में प्रशिक्षु पीसीएस कार्मिकों के साथ बैठक सम्पन्न: हुई।


पिथौरागढ़, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा आज जिला कार्यालय सभागार में प्रशिक्षु पीसीएस कार्मिकों के साथ बैठक सम्पन्न: हुई। बैठक में प्रशिक्षु पीसीएस कार्मिकों द्वारा जिलाधिकारी को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उनके द्वारा जनपद के विभिन्न विकासखंडों में भ्रमण कर क्षेत्र में जाकर किए जा रहे, उनके द्वारा प्राप्त किए गए अनुभवों को साझा कर, अपने विचार प्रेजेंटेशन के माध्यम से रखे गए।
इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को विकासखंड कनालीछीना एवम् गंगोलीहाट के भ्रमण के दौरान डूंगरी गांव, उपरड़ा गांव एवम् हिमालयन ग्रामोद्योग में प्राप्त अनुभवों की जानकारी देने के साथ ही जनपद में मत्स्य पालन, हॉर्टिकल्चर, कृषि, साग–सब्जी, दुग्ध उत्पादन के साथ ही जनपद के धार्मिक पर्यटन स्थलों,स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, स्वच्छता,आजीविका, ग्राम्य विकास आदि से संबंधित अन्य प्राप्त अनुभवों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से साझा किया गया।
जिलाधिकारी एवम् अन्य अधिकारियों द्वारा ट्रेनी पीसीएस द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन कर उन्हें शुभकामनाएं ज्ञापित की गई। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी उपस्थित को दिलाएगी।
बैठक में मा0 प्रेक्षक तीर्थपाल, एडीएम योगेन्द्र सिंह, पीडी डीआरडीओ आशीष पुनेठा,डीडीओ रमा गोस्वामी, सीटीओ लक्ष्मण सिंह टोलिया, जनपदस्तरीय अधिकारियों समेत ट्रेनी पीसीएस कार्मिक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page