Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी ने ली आपदा प्रबंधन कोर कमेटी की बैठक, अधिकारियों की छुट्टियों पर 15 अगस्त तक रोक,,


पिथौरागढ़, भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अलर्ट एवं संभावित आपदा परिस्थितियों के दृष्टिगत आज जिला आपदा प्रबंधन कक्ष में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दिनों की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की गई और समन्वयपूर्ण कार्य प्रणाली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान आपदा प्रबंधन उपकरणों की उपलब्धता, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं आईटीबीपी की ब्लॉकवार तैनाती, तथा आश्रय स्थलों में व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 अगस्त 2025 तक सभी अधिकारियों की छुट्टियाँ निरस्त रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में मानव संसाधनों की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी ने आईटीबीपी एवं एसएसबी के कमांडरों से संपर्क कर उनकी तैयारी एवं क्विक रिस्पॉन्स क्षमता की जानकारी प्राप्त की। साथ ही, शिक्षा विभाग को जनपद के स्कूलों में उपलब्ध हॉलों की सूची तैयार कर आपदा उपयोग हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

खाद्य एवं पूर्ति विभाग को निर्देशित किया गया कि वह ईंधन एवं खाद्य सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि आपदा की स्थिति में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। PWD, PMGSY एवं निर्माण संस्थानों को भी सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों से भी व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर तैयारियों की समीक्षा की और तत्काल कार्रवाई योग्य दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सूचना संप्रेषण प्रणाली को पूरी तरह सक्रिय, पारदर्शी और तत्पर बनाया जाए, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित, सटीक एवं समन्वित राहत कार्य संचालित किए जा सकें।

जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि प्रशासन आपदा की प्रत्येक संभावित स्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है तथा सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं मानवीय दृष्टिकोण से कार्य करना होगा, ताकि जनहानि को न्यूनतम रखा जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेश मेहरा सहित लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, राजस्व, ग्रामीण विकास सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page