Connect with us

उत्तराखण्ड

जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश,,

हल्द्वानी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जल जीवन मिशन की भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में जनपद नैनीताल के विभिन्न विकासखंडों में जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं की विस्तृत चर्चा की गई।जल जीवन मिशन के नोडल अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना ने जानकारी दी कि जिले में कुल 1128.12 करोड़ रुपए की लागत से 518 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत 1,13,788 घरों को पेयजल संयोजन दिया जाना प्रस्तावित था, जिनमें से अब तक 1,06,067 संयोजन पूरे कर लिए गए हैं, जबकि 7,723 संयोजन शेष हैं। इनमें से 518 में से 158 योजनाएं अभी लंबित हैं और उन पर कार्य प्रगति पर है।जिलाधिकारी रयाल ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि संचालित सभी योजनाओं के कार्य तय समयावधि में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन डालने के कारण सड़कें काटी गई हैं और लोगों को असुविधा हो रही है, वहां अगले दो सप्ताह के भीतर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाए।उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को अपनी-अपनी योजनाओं की अद्यतन कार्य सूची अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए। साथ ही अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जो योजनाएं समय पर पूर्ण नहीं हो रहीं, उनमें विलंब के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी राहुल शाह सहित जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page