उत्तराखण्ड
जन सुनवाई में 15 शिकायतों का तुरंत निस्तारण : जिलाधिकारी,
पिथौरागढ़,
जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सोमवार को आम जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर ही समाधान कराया। कार्यक्रम में कुल 15 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकतर का तत्काल निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों को शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी मामले को लंबित न रखा जाए। इसी क्रम में उन्होंने स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित जनता से जुड़े विषयों की समीक्षा कर विभागों को तत्काल कार्यवाही और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष नबियाल, जिला विकास अधिकारी रामा गोस्वामी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहभागी बने।















