Connect with us

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ में बढ़ती छात्र संख्या के लिए जिलाधिकारी ने दिया 10 दिन में कार्ययोजना बनाने का निर्देश

पिथौरागढ़, — कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने राजकीय विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्र संख्या में सुधार लाने के लिए ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट ली गई, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 10 दिन के भीतर ठोस और प्रभावी शिक्षा सुधार योजना बनाकर आवश्यक कार्रवाई करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने क्लस्टर बेस राजकीय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विद्यालयों को उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने पर जोर देते हुए कहा कि इन स्कूलों में न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाई जाए, बल्कि रोजगारोन्मुखी विषय, खेलकूद और सहशैक्षिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित किया जाए ताकि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रेरित हों।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक के विद्यालयों का डेटा, फोटोग्राफ और वीडियोज़ एकत्र करके सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली समेत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page