Uncategorized
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश — स्वच्छता, शीतकालीन तैयारी, अतिक्रमण हटाने और अवैध खनन रोकथाम को लेकर सख्त रुख,
नैनीताल/हल्द्वानी,
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिले से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर स्वच्छता अभियान, शीतकालीन तैयारियों, अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन रोकथाम तथा होम स्टे योजना की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के सभी प्रवेश द्वारों और सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा बिल्कुल भी न दिखे, और यदि कहीं कूड़ा पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों से व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और नियमित सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा। सभी निकाय अधिकारी प्रतिदिन नगर का निरीक्षण करेंगे, और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार सफाई निरीक्षक या पर्यावरण मित्र के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।सफाई कर्मियों को मास्क, बूट, ग्लव्ज़ आदि आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।शीतकालीन तैयारियां:
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी रैन बसेरों में बिस्तर, शौचालय, हीटर, विद्युत और कंबल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों पर ठंड के दौरान अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी।अतिक्रमण एवं सड़क चौड़ीकरण:
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण चिह्नित कर अभियान के तहत हटाने के निर्देश दिए। हल्द्वानी नगर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्यों में अवरोधक विद्युत पोलों को स्थानांतरित करने और सड़क सुधार कार्य को तेजी से पूरा करने को कहा गया।खनन पर सख्ती:
सभी उपजिलाधिकारी और खनन अधिकारी को खनन क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण कर अवैध खनन की रोकथाम के निर्देश दिए गए।होम स्टे और पर्यटन विकास:
जिलाधिकारी ने कहा कि जो होम स्टे मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके पंजीकरण निरस्त किए जाएं। इसके साथ ही सभी होम स्टे में स्थानीय संस्कृति की झलक प्रदर्शित की जाए तथा महिला समूहों के उत्पादों को प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को जिले में नए वेडिंग डेस्टिनेशन स्थल चिह्नित कर विकसित करने और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सभी उपजिलाधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




















