Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०) पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन–2024 में नामांकन पत्र/प्राप्ति/जांच/वापसी आदि किए जाने स्थल चिन्हित किए गए ,,।

पिथौरागढ़।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०) पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया हैं कि नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन–2024 में नामांकन पत्र/प्राप्ति/जांच/वापसी आदि किए जाने हेतु जनपद पिथौरागढ़ के कुल 06 निकायों/चयनित स्थलों जिनमें नगर निगम पिथौरागढ़ के वार्डो की संख्या 40 हेतु पद नाम नगर प्रमुख/सभासद/अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र प्राप्त/जांच/वापसी आदि किए जाने हेतु तहसील कार्यालय पिथौरागढ़ के कक्ष संख्या–1,2,3,4 एवम् 05 में, नगर पालिका परिषद धारचूला के 07 वार्डो के अध्यक्ष/ सदस्य पद हेतु कार्यालय तहसील धारचूला के कक्ष संख्या–1 एवं 02 में, नगरपालिका परिषद डीडीहाट के 07 वार्डो के अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु उपजिलाधिकारी डीडीहाट के कक्ष संख्या 01 एवम् 02 में, नगरपालिका परिषद बेरीनाग के 07 वार्डो के अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु तहसील कार्यालय बेरीनाग के कक्ष संख्या 01 एवं 02 में, नगरपालिका परिषद गंगोलीहाट के 07 वार्डो के अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु न्यायालय कक्ष उपजिलाधिकारी कार्यालय गंगोलीहाट के कक्ष संख्या 01 एवम् 02 में व नगर पंचायत मुनस्यारी के 07 वार्डो के अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु तहसील कार्यालय मुनस्यारी के कक्ष संख्या 01 एवं 02 में नगर प्रमुख/सभासद/अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र प्राप्त/जांच/वापसी आदि किए जाने स्थल चिन्हित किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page