Connect with us

उत्तराखण्ड

नगर क्षेत्र की जर्जर सड़कों के सुधार के लिए जिला विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक,

भीमताल: नगर की जर्जर सड़कों व मार्गों की बदहाल स्थिति को सुधारने हेतु जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने मंगलवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आईएएस अनामिका सिंह के निर्देशानुसार एक समर्पित समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, सिडकुल, ब्लॉक प्रशासन के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।बरसाती मौसम के कारण सड़कों पर गड्ढे, जलभराव तथा कीचड़ की समस्या से स्थानीय निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर के नौ वार्डों व पर्यटन मार्गों की सड़कें अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं। सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने सभी सड़कों की स्थिति जांचने, ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत करने तथा प्रमुख पर्यटन मार्गों के डामरीकरण की मांग की।जिला विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को तुरन्त अपनी-अपनी सड़कों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी ने बताया कि नौकुचियाताल व ब्लॉक रोड पर डामरीकरण तथा जल निकासी व्यवस्था, गड्ढा भराई, इंटरलॉक टाइल्स व नालियों का निर्माण जल्द प्रारंभ किया जाएगा। गोरखपुर विनायक बाईपास मार्ग के लिए धन आवंटन के पश्चात कार्य शुरू किया जाएगा।सिडकुल अधिकारियों ने बताया कि वर्षा के चलते सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, परंतु प्रस्तावित मरम्मत शीघ्र कराई जाएगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सड़कों की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत कर टेंडर क्रियाशील कराए जाएंगे तथा रुके कार्यों के लिए नए टेंडर निकाले जाएंगे। नौल-बिजरौली आईटीआई मार्ग के जीर्णोद्धार हेतु दो चरणों में बजट आवंटित किया जाएगा।जिला विकास अधिकारी गोस्वामी ने सभी विभागों को जनहित में सड़क सुधार हेतु शीघ्र कार्य सम्पन्न कर विस्तृत रिपोर्ट देने का वचन लिया। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी, राज्य आंदोलनकारी बीडी पलड़िया, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार, के.के. पाठक, महेंद्र सिंह धौनी, मोनू कुमार नौटियाल, देव पलड़िया एवं बीडीओ हर्षित गर्ग उपस्थित रहे।इस बैठक से नगर की सड़कों की खराब स्थिति के सुधार हेतु ठोस पहल की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे स्थानीय जनों और पर्यटकों को बेहतर सड़कों की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page