Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल Lt Gen Gurmit सिंह द्वारा टीबी रोगियों को पोषण किट की वितरण,,

देहरादून, 20 दिसंबर 2025: राज्यपाल Lt Gen Gurmit सिंह ने आज लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गोद लिए गए 13 टीबी रोगियों को मासिक पोषण किट वितरित की। इस दौरान उन्होंने रोगियों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम जानी और उपचार के समय नियमित पौष्टिक आहार तथा संतुलित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।राज्यपाल द्वारा अब तक गोद लिए गए 70 टीबी रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इस पहल को मजबूत करते हुए उन्होंने 13 और रोगियों को गोद लिया, जिन्हें आज पोषण किट प्रदान की गई। अब तक कुल 83 रोगियों को उन्होंने निःक्षय मित्र बनकर गोद लिया है।राज्यपाल ने कहा, “हमारा लक्ष्य प्रदेश को टीबी मुक्त बनाना है। यदि प्रत्येक व्यक्ति एक टीबी रोगी का निःक्षय मित्र बनकर उसके इलाज और पोषण में सहयोग करे, तो हम इस दिशा में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। यह अभियान हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे सब मिलकर सफल बनाएंगे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page