Connect with us

उत्तराखण्ड

डिम्पल पांडे को अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने महासचिव नियुक्त किया,

हल्द्वानी। महानगर में व्यापारियों की आवाज बनकर उभरे अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने हल्द्वानी के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और ट्रांसपोर्ट कारोबारी डिंपल पांडे को उत्तराखण्ड प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। यह नियुक्ति व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनुजकांत अग्रवाल और प्रदेश सह प्रभारी अतुल गुप्ता की संस्तुति पर की गई है। डिंपल पांडे की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है, और प्रदेश अध्यक्ष अनुजकांत अग्रवाल ने मनोनयन पत्र सौंपते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। राष्ट्रीय नेतृत्व ने डिंपल पांडे से यह उम्मीद जताई है कि वे अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए राज्यभर के व्यापारियों की आवाज को मजबूती से उठाएंगे और उनके मुद्दों को उचित स्तर पर सुलझाने के लिए प्रयास करेंगे।
संजीव जायसवाल ने डिंपल पांडे को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए कहा कि पांडे की सक्रियता और व्यापारिक क्षेत्र में उनकी प्रतिष्ठा को देखते हुए उन्हें यह पद सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि डिंपल पांडे व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करने के साथ ही उनके सामने आने वाली समस्याओं को उचित मंच पर उठाएंगे।
इस नियुक्ति के बाद डिंपल पांडे ने कहा कि वह व्यापारियों के हितों को सर्वाेपरि मानते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे। उनका उद्देश्य व्यापारियों को एक मंच पर लाकर उनके मुद्दों को सही तरीके से उठाना और उनका समाधान करवाना है। उन्होंने अपने साथी व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और समर्थन उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाएगा।
डिम्पल पांडेय का स्वागत करने वालों में अनुज कांत अग्रवाल अतुल गुप्ता भूपेश बिष्ट लव गौरव बख्शी जिलानी अंसारी विपुल गुप्ता सुमित साहू इत्यादि व्यापारी नेता मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page