Uncategorized
डी एफ ओ ने किया वन दरोगा को किया निलंबित,,
हल्द्वानी। लकड़ी से भरा ट्रक रोकने के बाद पैसे मांगने के आरोप में तराई पूर्वी डिवीजन की किशनपुर रेंज से जुड़े वन दरोगा को विभाग ने निलंबित कर दिया। इस मामले में डीएफओ के पास शिकायत पहुंची थी। वनकर्मी को डीएफओ कार्यालय के बाद अब एसडीओ शारदा के कार्यालय में अटैच किया गया है।
तराई पूर्वी डिवीजन का जंगल गौलापार क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पैसे मांगने का मामला पिछले महीने से जुड़ा है। विभाग के अनुसार 16 फरवरी की रात आम की लकड़ी भरे ट्रक को रोक पैसे मांगे गए थे। जिसके बाद लकड़ी कारोबारी ने मौके से ही स्वजन को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी। बातचीत के दौरान रिकार्डिंग कर ली। इसके बाद शिकायत डीएफओ तराई पूर्वी हिमांशु बागरी के पास पहुंची। डीएफओ के अनुसार प्राथमिक जांच के बाद वन दारोगा अमर बिष्ट को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए हैं।आखिर ऐसे अधिकारियों को वनों की सुरक्षा का जिमा सौंपा जाता है वो ही इस तरह तस्करी में लिप्त पाए जाएंगे तो कैसे वनों की सुरक्षा हो पाएगी ये सवाल उठता है,,जब रक्षक ही भक्षक की भूमिका तस्करों से साथ निभाने लग जायेगे तो कैसे हमारे वन सुरक्षित हो पाएंगे,,,ये सवाल बड़े अधिकारियों पर उठता है, वन चौकियों में सुरक्षा से जुड़े सी सी कैमरे सिर्फ कागजों तक ही सीमित है,,जब कि केंद्र द्वारा हर वन चौकियों की सुरक्षा के लिए सी सी कैमरे के लगाए जाने अनिवार्य किए गए,आखिर क्यों नहीं वन चौकियों में सी सी कैमरे की सुरक्षा से जोड़ा गया है ,,

