उत्तराखण्ड
अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांग समिति के पदाधिकारियों द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया
जय माँ सवर्जन दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वावधान में आज ने जिला अधिकारी कार्यालय में अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रकट किया समिति के अध्यक्ष शंकर लाल ने कहा कि 10 लाख दिव्यांगों को अपनी उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि मैं कई बार दिव्यांगों की मांगों को सरकार को ज्ञापन दे चुका हूं पर उस पर कोई भी कार्यवाही शुरू नही हुई दिव्यांगों के मत का उन्हें अधिकार मिलना चाहिए पर उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है दिव्यांग भी इस संसार का हिस्सा हम भीख नही मांग सकते है आज विवश होकर जिला अधिकारी कैम्प में आमरण अनशन करना पड़ा जिससे सिटी मजिस्ट्रेट ने उनकी मांगों को लेकर एक अस्वासन दिया ,उनकी 8 सूत्री मांगे 4 प्रतिशत सरकार सरकारी एवम गैर सरकारी विभागों में लागू है पर जमीनी स्तर पर हो विकलांग के सभी श्रेणी में पद भरे जाए प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार दिए जाने का आदेश दिया जाए 2 दिव्यांग की पेंशन 5000 रुपये की जाए 3 दिव्यांग का समाज कल्याण से अलग सशक्त आयोग का गठन किया जाए जिससे दिव्यांगो की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके 4 स्वरोजगार हेतु बैंको से 10 लाख का ऋण सीमित कागजी कार्यवाही में दिया जाए 5,भूमि दिव्यांग को भूमि एवम पट्टो आवंटित कर पी एम आवास योजना का लाभ दिया जाए 6 विधायको एवम सांसदों को विधान सभा एवम लोकसभा के क्षेत्र में दिव्यांगों को मुख्य धारा में लाने में हेतु सम्पूर्ण सहयोग करने के सख्त निर्देश दिए जाए 7 राजनीतिक में दिव्यांगों की भागीदारी सुनिश्चित करें 8 यू डी आई कार्ड का पूरे भारत में बसों ट्रेनों में लाभ सुनिश्चित किया जाए इस दौरान इमरान खान मदन जोशी अमर सिंह राम कुमार श्याम सिंह जंग बहादुर आदि दिव्यांग उपिस्थत थे ।