उत्तराखण्ड
उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने और स्पष्ट निर्देशों की मांग,,
नैनीताल: अधिवक्ता नीरज साह ने उत्तराखंड बार काउंसिल की उच्च स्तरीय सक्षम समिति को सचिव विजय सिंह के माध्यम से पत्र भेजकर आगामी बार काउंसिल चुनाव की तिथि में संशोधन करने और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है।नीरज साह ने बताया कि पर्वतीय जिलों में सर्दी की तेज़ ठंड, मार्गों की अवरुद्ध स्थिति और न्यायालयों के अवकाश के कारण कई अधिवक्ता अपने कार्यस्थलों तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे मतदान में भारी गिरावट आने की आशंका है। उन्होंने कहा कि न्यायालय 31 जनवरी के बाद ही पूरी तरह सुचारू रूप से काम करेंगे तथा हाईकोर्ट में भी अवकाश रहेगा, इसलिए 9 फरवरी को मतदान कराना अधिवक्ताओं की सहभागिता और जागरूकता दोनों को प्रभावित करेगा।साह ने कहा कि चुनाव तभी करवाना चाहिए जब सभी न्यायालय और बार एसोसिएशन पूरी क्षमता से संचालित हों, ताकि वास्तविक जनमत सामने आ सके। उन्होंने मतदाता सूची में भ्रम से बचने के लिए स्पष्ट सार्वजनिक नोटिस जारी करने और एआईबीई के परिणाम का इंतजार कर रहे पंजीकृत अधिवक्ताओं को भी मतदान का अधिकार देने की मांग की।अधिवक्ता नीरज साह ने कहा कि बार काउंसिल पूरे राज्य के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए चुनाव सहभागिता आधारित होने चाहिए न कि परिस्थितिजन्य। उन्होंने समिति से निष्पक्ष, पारदर्शी और सभी अधिवक्ताओं की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील निर्णय की अपील की है।












