उत्तराखण्ड
बागजाला में अनिश्चितकालीन धरना 44वें दिन भी जारी, मालिकाना हक व मूलभूत सुविधाओं की मांग जारी,
हल्द्वानी, 30 सितम्बर
बागजाला वासियों का अनिश्चितकालीन धरना 44वें दिन भी जारी रहा। धरना बागजाला वासियों के मालिकाना हक, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को उजाड़ने पर तुली हुई है और उन्होंने बागजाला वासियों के संघर्ष का समर्थन किया। संजीव आर्य ने कहा कि वे हरसंभव प्रयास करेंगे कि बागजाला को मालिकाना हक दिया जाए।हाई कोर्ट नैनीताल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दुर्गा सिंह मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों का बाजार लूट कर अपने अमीर साथियों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को संघर्ष के बल पर ही झुकाया जा सकता है और उन्होंने आंदोलन को कानूनी व जन संघर्ष के रूप में समर्थन देने की बात कही।धरने को कई वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया, जिनमें प्रधान बालम सिंह नौला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र खनवाल, माले जिला सचिव डॉ कैलाश पांडेय सहित अन्य प्रमुख शामिल थे।धरने में बड़ी संख्या में बागजाला के ग्रामीण, किसान, महिलाएं और युवा शामिल होकर अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाए रखने का संकल्प लिया। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के सचिव वेद प्रकाश ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।
















