Connect with us

उत्तराखण्ड

ओखलकांडा ब्लॉक ग्राम सभा गोनियारो में बदल फटने से गांव में खेतों एवं घरों पर हुए नुकसान के मुआवजे की मांग,,हेमंत गोनियां,

नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा गोनियारो मैं दिनांक 16 .7 .2024 रात्रि बदल फटने से गांव में खेतों को नुकसान हुआ है घरों पर भी दरारें आई हैं कुछ जानवर दब चुके हैं इस संबंध में हेमंत गोनिया द्वारा उत्तराखंड शासन वह उप जिला अधिकारी धारी 97563 98319 को अवगत कराया उनके द्वारा एक टीम गठित कर दी गई है सभी विभागों के अधिकारी कल ग्राम सभा गोनियरों में पहुंचेंगे और नुकसान का आकलन बनाकर गांव वालों को उचित मुआवजा वह भरपाई दिया जाएगा आपदा प्रबंधन को भी बता दिया गया है तथा इस संबंध में हेमंत गोनिया द्वारा क्षेत्रीय विधायक वह सांसद श्रीमान अजय भट्ट जी को भी अवगत करा दिया है उन्होंने भी शासन स्तर पर सभी कार्रवाई को पूरा कर रहे हैं तथा इस मामले को माननीय मुख्यमंत्री तक भी पहुंचा दिया गया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page