उत्तराखण्ड
दिल्ली विधानसभा: आतिशी के गुरु तेग बहादुर जी बयान पर सिख समाज की गहरी नाराजगी,,
हल्द्वानी,, दिल्ली विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के संदर्भ में दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर सिख समाज ने गहरी पीड़ा और चिंता व्यक्त की है। गुरु साहिब को “हिंद की चादर” मानने वाला सिख समुदाय किसी भी असम्मानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगा।विवाद का पृष्ठभूमिगुरु तेग बहादुर जी महाराज ने धर्म, मानवाधिकार और अंतरात्मा की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया था। विधानसभा में उनके 350वें शहीदी वर्ष पर चर्चा के दौरान आतिशी के कथित बयान ने सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। बीजेपी ने इसे अपमान बताया और स्पीकर को पत्र लिखकर सदस्यता रद्द करने की मांग की। वीडियो छेड़छाड़ की आशंका संबंधित वीडियो क्लिप को लेकर डॉक्टर्ड होने की संभावना जताई जा रही है, और जांच जारी है। फिर भी, गुरु साहिब की गरिमा पर कोई समझौता स्वीकार्य नहीं। सिख संगठनों ने FIR, अकाल तख्त शिकायत और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स की मांगगुरुप्रीत सिंह प्रिन्स ने निष्पक्ष, पारदर्शी और शीघ्र जांच की मांग की है। दोषी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भविष्य में धार्मिक महापुरुषों पर मर्यादा रखें।।सिख समाज का संदेश सिख समाज शांति, संविधान और संवाद में विश्वास रखता है, लेकिन गुरु मर्यादा और इतिहास के सम्मान पर अडिग रहेगा। यह विवाद राजनीतिक बहस से आगे धार्मिक भावनाओं का विषय बन चुका है।,,





























