उत्तराखण्ड
सीओ लालकुआं ने लालकुआं क्षेत्र में स्कूली छात्रों को नशे, यातायात नियमों तथा साइबर अपराधों के संबंध में किया जागरूक,,,।
सीओ लालकुआं ने लालकुआं क्षेत्र में स्कूली छात्रों को नशे, यातायात नियमों तथा साइबर अपराधों के संबंध में किया जागरूक।
अभिनय चौधरी, क्षेत्राधिकारी लालकुआं द्वारा होली ट्रीनेंट्री सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में जाकर स्कूल प्रशासन की मौजूदगी में बच्चों को नशे के प्रति जागरुक करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के सम्बंध में जानकारी दी गयी। वर्तमान समय में महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के सम्बंध में भी जागरुक किया गया। यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए सभी से अपने परिजनों और मित्रों को भी जागरूक करने को कहा गया। साइबर अपराधों की विविधता की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी सुरक्षा नियमों को भी सांझा किया गया। सभी को उत्तराखंड पुलिस ऐप तथा 112, 1930 टोल फ्री नंबरों के बारे में भी बताया।