उत्तराखण्ड
राज्यपाल गुरमीत सिंह से लोक भवन में गुरुद्वारा स्त्री सत्संग की शिष्टाचार भेंट,,
देहरादून,,,लोक भवन ,,उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से लोक भवन, देहरादून में गुरुद्वारा स्त्री सत्संग, मोहिनी रोड के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की
। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष श्रीमती हरजीत कौर गंभीर, सचिव श्रीमती गुलशरण कौर राजन, संयुक्त सचिव श्रीमती कोमल दीप कौर गंभीर तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती रमिंदर कौर मान उपस्थित रहीं।
भेंट का उद्देश्य और चर्चायह शिष्टाचार भेंट सिख समुदाय की महिला शाखा द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए सौजन्य के रूप में आयोजित हुई, जिसमें धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों पर विचार-विमर्श हुआ। राज्यपाल ने संगठन की सामुदायिक सेवाओं की सराहना की तथा शुभकामनाएं दीं। ऐसी भेंटें लोक भवन में सिख प्रतिनिधिमंडलों के साथ नियमित रूप से होती रहती हैं।
संगठन की भूमिका गुरुद्वारा स्त्री सत्संग, मोहिनी रोड देहरादून एक सक्रिय महिला संगठन है, जो गुरुद्वारा परिसर में धार्मिक सत्संग, सामाजिक कार्य तथा सिख परंपराओं के प्रचार में लगी रहती है। मोहिनी रोड क्षेत्र देहरादून के सिख समुदाय का प्रमुख केंद्र है।











