उत्तराखण्ड
पार्षद रोहित कुमार ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर महापौर गजराज सिंह बिष्ट को दिया ज्ञापन,,
,हल्द्वानी। , नगर निगम से पुनः निर्वाचित पार्षद रोहित कुमार ने अपनी वार्ड की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिन्होनें मुझ पर पुनः भरोसा कर यहाँ तक पहुँचाया, मेरी पूर्ण कोशिश रहेगी कि मैं उनकी कसौटी पर खरा उतरू इस दौरान उन्होंने महापौर को भी बधाई देते हुए कहा कि , मैं कामना करता हूँ कि आपके कार्यकाल में नये कीर्तिमान स्थापित हों, आप उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसित रहें। साथ ही सभी सम्मानित पार्षदगणों, बोर्ड बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को भी बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं दी , पार्षद सुमित कुमार ने महापौर गजराज बिष्ट की प्रथम बार बोर्ड की बैठक में सभी के आभार व्यक्त करते हुए एक ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ध्यान केन्द्रित करने को कहा कि जो हमारे आपके, हम सबके हाथ पाँव हैं, और इस शहर के हर परिवार की रीड़ हैं हमारे सफाई कर्मचारी। मैं भी इसी वर्ग से हूँ, उनकी समस्याओं को रखना मेरी नैतिक जिम्मेदारी हैं, इनकी समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उक्त कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु ज्ञापन दिया एवं ।सफाई कर्मी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं, ।वर्षों से कार्यरत संविदा सफाई कर्मी/चालकों को नियमित किया जाये, नगर निगम प्रशासन द्वारा शासन स्तर पर मजबूती से पैरवी की जाये ताकि इनको नियमितीकरण का लाभ मिल सके। लम्बे समय से लम्बित मृतक आश्रितों की नियुक्तियों को नियुक्त प्रदान की जाये। समस्त अस्थाई कर्मचारियों को रू0 500 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय तो दिया जा रह है, लेकिन उसके एक वर्ष के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। उक्त एरियर का पूर्ण भुगतान किया जाये। ठेका प्रथा समाप्त कर कर्मियों को संविदा आदि में नियुक्त करने का कार्य करेंगे, ,
![Ad](https://khalsanewsnation.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-ChandanMehta-1.jpeg)
![](https://khalsanewsnation.com/wp-content/uploads/2023/12/KhalsaNewsNation_logo-250x60-1.png)