उत्तराखण्ड
सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ निगम-प्रशासन की संयुक्त सख्त कार्रवाई, 5000 रुपये का चालान,
हल्द्वानी,,नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज शहर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से नरीमन चौराहे तक हुए इस अभियान में सड़क किनारे और फुटपाथ पर रखे गए सामान, बोर्ड और अवैध पार्क वाहनों के खिलाफ सख्ती बरती गई। टीम ने मौके से अतिक्रमण सामग्री को जप्त किया और अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों पर 5000 रुपये का चालान किया।अभियान में नगर मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त और उप जिलाधिकारी स्वयं मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। निगम की टीम ने बाजार क्षेत्र और मुख्य मार्गों पर माइक से लगातार घोषणा कर लोगों को चेताया कि वे सड़क और फुटपाथ पर चलने के रास्ते पर सामान न रखें और अवैध पार्किंग न करें।नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नागरिकों से साफ अपील की गई कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें, क्योंकि इससे न केवल यातायात प्रभावित होता है बल्कि पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती है।
















