उत्तराखण्ड
बच्चो के खेल कूद के लिए पार्क का निर्माण ।नरेन्द्र जीत सिंह रोडू
हर गरीब परिवार का बच्चा अब इन पार्को में खेल कूद सकेंगे ,हम बात करते हैं सुभाष नगर वार्ड नं0 (6) जिसके पार्षद नरेन्द्र जीत सिंह रोडू नेता प्रतिपक्ष नगर निगम हलद्वानी जिनके प्रयास से माँ पुनियागिरी पार्क में 26 लाख की लागत से चिल्ड्रन पार्क बनाया जा रहा है पार्षद नरेन्द्र जीत रोडू ने बताया कि अमृत योजना के महानगर में 24 चिल्ड्रन पार्क स्वीकृत हुए हैं जिसमे हर पार्क में एक चिल्ड्रन पार्क एवम एक जिम स्वीकृत है हलद्वानी सुभाष नगर में सबसे पहले चिल्ड्रन पार्क बनाया जा रहा दिल्ली की संस्था दुवारा ये पार्क बनाया जा रहा है ये पार्क सुबह व शाम को ही बच्चो के लिए खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी वार्ड की जनता से वादा किया था कि इन पार्को का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा और मैंने अपना वादा पूरा किया है नैनीताल रोड में जितने भी पार्क है उनका सौंदर्यीकरण हो चुका है हल्द्वानी शहर को हम ग्रीन सिटी के रूप में देखना चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मैं हलद्वानी शहर का नगर निगम छेत्र में जो विकास होगा वो पूरा किया जाएगा