Uncategorized
काठगोदाम: कलसिया नाले पर 24 मीटर डबल लेन सेतु निर्माण, जून 2026 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट; ट्रैफिक डायवर्जन की योजना,,
हल्द्वानी, 29 जनवरी 2026: नैनीताल जिले के काठगोदाम में राष्ट्रीय राजमार्ग-87 (नया 109) पर कलसिया नाले पर 24 मीटर स्पैन का नया डबल लेन सेतु बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (सड़क) के राष्ट्रीय मार्ग खंड हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता आशुतोष ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखकर ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान की जानकारी दी है।पत्र के अनुसार, सेतु निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है और कार्य जून 2026 तक पूरा होने की संभावना है। इस दौरान यातायात पुराने सिंगल लेन सेतु से ही चलेगा। नैनीताल आने-जाने वाले गैर माल वाहकों को कालाढूँगी-नैनीताल मोटर मार्ग या रूसी बाईपास से डायवर्ट किया जाएगा।अधिशासी अभियंता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है, ताकि प्रारंभिक बैठक के बाद विस्तृत ट्रैफिक प्लान प्रस्तुत किया जा सके। इस व्यवस्था से राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से संचालित रहेगा। पत्र की प्रतिलिपि एसपी ट्रैफिक, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारियों को भेजी गई है।स्थानीय निवासियों ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का स्वागत किया है, लेकिन ट्रैफिक डायवर्जन से प्रभावित होने वाले मार्गों पर विशेष सतर्कता की मांग की है।


































