Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सप्ताह में दूसरे दौरे को कांग्रेस नेता हेमंत साहू जताया विरोध,,,

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी सप्ताह के दूसरे दौर के दौरे को लेकर कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बार-बार हल्द्वानी आने से यहां भारी जाम लग जाता है और इससे आम जनता को बहुत परेशानी होती है। साथ ही, सरकारी खजाने की बर्बादी भी हो रही है, जिसका सीधा नुकसान जनता को उठाना पड़ता है। साहू ने पुलिस के माध्यम से विरोध को दबाना लोकतंत्र का घोर उल्लंघन बताया। हल्द्वानी वासी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और खराब स्वास्थ्य सेवाओं से जूझ रहे हैं, पर मुख्यमंत्री इन गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे।मुख्यमंत्री के दौरे पर विवाद और विरोधसाहू का कहना है कि जब भी वे मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरों का विरोध करते हैं, तो पुलिस फोर्स को आगे कर विरोध को दबाया जाता है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन है। उनके राजेन्द्र नगर कार्यालय के बाहर पुलिस की उपस्थिति भी इसी बात की पुष्टि करती है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि हल्द्वानी में आईएसबीटी (इंटरस्टेट बस टर्मिनल) का निर्माण और रिंग रोड का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही, सुशीला तिवारी, सो सिंह जीना बेस हॉस्पिटल और महिला चिकित्सालय में व्याप्त स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी दौरे की रूपरेखामुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाल ही में हल्द्वानी क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर थे। वे पंतनगर एयरपोर्ट से गौलापार हेलीपैड पहुंचे और वहां से सीआरपीएफ काठगोदाम में पूर्व अर्द्धसैनिक बलों के सम्मेलन में भाग लिया। इसके बाद एमबीपीजी कॉलेज में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरे के दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।विकास योजनाएं और स्थानीय मांगेंधामी ने हल्द्वानी के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनमें शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना शामिल है। भाजपा जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने मुख्यमंत्री से श्यामपुर क्षेत्र में नया थाना क्षेत्र और रायवाला में ओवरब्रिज निर्माण की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ 2027 में सभी साधु-संतों को शामिल किया जाएगा और इस बार इसे भव्य एवं दिव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।जनता की अपेक्षाएं और राजनीतिक प्रतिक्रियाहालांकि मुख्यमंत्री के दौरे विकास की दिशा में महत्वपूर्ण माने जाते हैं, लेकिन स्थानीय जनता और विपक्षी नेताओं द्वारा इन दौरों को असुविधाजनक और जनता विरोधी भी बताया जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति पर अभी भी कार्रवाई की मांग जोर पर है। विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस के कठोर रवैये से लोकतांत्रिक अधिकारों पर सवाल उठ रहे हैं।इस तरह हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे के बीच विकास योजनाएं, राजनीतिक विरोध और प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्थाएं मिलकर एक जटिल सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य तैयार कर रही हैं, जिसमें जनता की भलाई एवं शासन की जवाबदेही दोनों पर प्रश्नचिन्ह बने हुए हैं।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page