उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की २५ शाखाओं के अधिकारीगण हेतु विधिक साक्षरता कार्यशाला का आयोजन,,
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती सुजाता सिंह जी के मार्गदर्शन में Legal literacy workshop on alternative dispute resolution / Pre-Institution Mediation in commercial disputes
के विषय पर आज दिनांक 20.12.2023 को उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की २५ शाखाओं के अधिकारीगण हेतु विधिक साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसका संचालन मुख्य प्रबन्धक श्री कुलवंत सिंह रावत द्वारा किया गया जिसमे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा सभी को अल्टरनेट डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन मैकेनिज्म/ वाणिज्य मामलो मे दायरा पूर्व मध्यस्थता के विषय पर विस्तारपूर्वक जागरूक किया गए |मध्यस्थता प्रक्रिया ,तथा इस से जुड़ी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री के एम शर्मा द्वारा कार्यशाला का संबोधन किया गया | कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बैंक अधिकारियों का विधिक संबंधी ज्ञानावर्धन करना था । बैंक की 25 शाखाओं द्वारा इसमें प्रतिभाग किया गया | उपरोक्त कार्यशाला में सभी को स्थाई लोक अदालत ,नालसा टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर १५१०० , डी एल एस ए के कार्यकलाप के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यशाला में आए सभी प्रतिभागियों की विधिक प्रक्रिया संबंधी समस्या का समाधान बताए जाने का प्रयास किया गया।