Connect with us

उत्तराखण्ड

• चोरगलिया, गौलापार में कामरेड जंगी का सघन जनसंपर्क अभियान

• चोरगलिया, गौलापार में कामरेड जंगी का सघन जनसंपर्क अभियान

संयुक्त वाम समर्थित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के लालकुआं विधानसभा उम्मीदवार कामरेड बहादुर सिंह जंगी ने चोरगलिया, दौलतपुर, लछमपुर, कुंवरपुर, हिम्मतपुर, प्रतापपुर, बागजाला आदि गौलापार के गांवों में सघन जनसंपर्क करते हुए कहा कि, “उत्तराखंड राज्य बनने के बाद भाजपा – कांग्रेस बारी बारी से कारपोरेट परस्त जनविरोधी नीतियां बनाकर जनता के हक – हकूकों को खत्म कर जल, जंगल, जमीन को कौड़ियों के भाव अपने कारपोरेट आकाओं को लुटाने में लगी हैं इसलिए आमजन की बर्बादी के खिलाफ व शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की जनपक्षीय नीतियां बनाये जाने की आवाज को विधानसभा में उठाने के लिए झण्डे पर तीन तारे का बटन दबाकर क्रान्तिकारी वाम विपक्ष का निर्माण आज की जरूरत है।” इस अवसर पर कामरेड जंगी के साथ किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गिरिजा पाठक, वरिष्ठ किसान नेता भुवन जोशी, पुष्कर दुबड़िया, हरीश भण्डारी आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page