उत्तराखण्ड
रेलवे स्टेशन की वेंडर शॉप को लेकर स्टेशन सुपरवाइजर के माध्यम से डी आर एम को दिया शिकायत पत्र ,,
हल्द्वानी। ,रेलवे स्टेशन पर पीएम स्वरोजगार योजना के तहत आवंटित दुकान में भेदभाव का आरोप लगाया हल्द्वानी रेलवे स्टेशन एवं काठगोदाम रेलवे स्टेशन में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 15 दिन के लिए आवंटित की जाने वाली दुकान में भेदभाव किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है। मामले को लिखत पत्र। के माध्यम से डीआरएम इज्जतनगर से शिकायत की गयी है। शिकायत में कहा गया है कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टाल पर एक पर एक ही महिला को बार-बार दुकान लंबे समय से आवंटित की जा रही है जिसके पीछे रेलवे के ही एक अधिकारी का हाथ होना बताया जा रहा है। उन्हें कहा कि अधिकारी द्वारा ही महिला को शह दी जाती है। जिसे अलग अलग नामों पर दुकान आवंटित करके महिला को बैठाया जाता है। इस मामले में स्थानीय महिलाओं ने आपत्ति जताते हुए डी आर एम को स्टेशन सुपरवाइजर के माध्यम से पत्र दिया है। तथा नियमानुसार दुकानें नहीं जाती हैं ऐसे में कई महिलाओं के स्वरोजगार न मिलने पर निराशा जाहिर होती है पुष्पा संभल ने बताया कि नियमानुसार अगर ट्रेडर प्रक्रिया बिना भेदभाव के जारी की जाए तो इसमें कोई आपत्ति नहीं है हमारे आवेदन निरस्त कर दिए जाते है तथा उसकी कोई जानकारी हमे नहीं दी जाती है कि किस आधार पर हमारे आवेदन निरस्त किए गए है इसकी जानकारी हमे दी जानी चाहिए,। उन्होंने कहा कि ,,जो महिला इस उत्तराखंड की पहचान को लेकर अपने समूह चलाती है उनको आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है ज्ञापन देने वालों में पुष्पा संभल, ऋतू, दीपा भंडारी, अंकिता गलाकोटी, ललिता आर्या, अनिता, नूतन जायसवाल, पन्ना, सोनी आदि थे।

